एटा, जुलाई 13 -- एटा। रविवार को सुबह से दोपहर तक निकली चिलचिलाती धूप और उसम भरी गर्मी ने जनमानस का बुराहाल कर दिया। लेकिन दोपहर बाद आसमाने काले बादल छाने के साथ चली ठंडी हवाओं एवं हल्की बारिश ने गर्मी से राहत दिलाते हुए मौसम सुहाना कर दिया। जिसे देख लोगों के चेहरे खिल गए। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 14 जुलाई को बारिश होने की संभावना बनी रहेगी, 15 जुलाई को बारिश के साथ धूप भी निकलेगी। जिससे जनमानस को उमस भरी गर्मी की समस्याओं से जूझना पड़ेगा। उसके बाद 16 से 18 जुलाई तक बारिश होने के आसार बने रहेगे। इस बीच एटा शहर का अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। मौसम विभाग द्वारा लगाए गए पूर्वानुमान के अनुसार ही लोगों को यात्रा एवं कार्यक्रम आयोजन की तैयारियां करनी चाहिए। जिससे किसी प्रकार की परेशानी न हो सके।

हिंदी हिन...