भागलपुर, नवम्बर 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक में शुक्रवार को जिले के चार विधानसभा (भागलपुर, पीरपैंती, कहलगांव व नाथनगर) क्षेत्र के प्रत्याशियों के वोटों की गणना हो रही थी। अंदर प्रत्याशी एवं उनके एजेंट मुस्तैदी से डटे थे तो बाहर लगे प्रत्याशियों के शिविर में उनके समर्थक। सुबह दस बजे तक जब प्रत्याशियों के बीच जब वोटों का अंतर ज्यादा नहीं थी तो उनके समर्थकों के चेहरे पर जीत के उम्मीद की आभा चमक रही थी। लेकिन दोपहर बाद होते-होते समर्थकों के चेहरे पर मायूसी की चादर पसर गई। वहीं बढ़ते मार्जिन के साथ विजयी प्रत्याशियों के चेहरे चमकने लगे और शाम होते-होते उनके चेहरे अबीर-गुलाल से पुत चुके थे तो जिंदाबाद के नारे लगाते हुए लोग हाथ लहरा रहे थे। शाम करीब चार बजे जब भागलपुर विस क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने भी जब मतगणन...