बरेली, अगस्त 19 -- आला हजरत उर्स के चलते शहर में रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई। सोमवार से बुधवार तक हैवी वाहनों का आवागमन बंद किया गया। पुराना बस स्टैंड को भी बंद करने की घोषण हुई। जब दोपहर तक जायरीन की भीड़ कम रही तो पुराना बस स्टैंड से ही बसें संचालित की गईं। दिल्ली मार्ग की बसें किला बरेली सिटी से परसाखेड़ा होकर निकाली गईं। शाम को ट्रैफिक पुलिस ने बस का आवागमन बंद कर दिया। झुमका से बसें बाइपास होकर सेटेलाइट को निकाली। पुराना बस स्टैंड की बसें श्यामगंज पुल से पीलीभीत बाइपास होकर गंतव्य को गईं। परिवहन अधिकारियों का कहना है, उर्स के पहले दिन सोमवार को जायरीन की भीड़ कम रही, जिसकी वजह से पुराना बस स्टैंड को सोमवार से बंद नहीं किया गया। हालांकि सोशल मीडिया पर रूट डायवर्जन वायरल कर दिया। सोमवार से बुधवार तक पुराना बस स्टैंड बंद रहेगा। ऐसे म...