सहरसा, दिसम्बर 7 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी अंचल कार्यालय में कर्मियों की मनमर्जी से आने - जाने की प्रवृत्ति लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। कार्यालय में समय पालन की व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई दिखती है। अधिकांश कर्मचारी न तो समय पर कार्यालय पहुंचते हैं और न ही नियमित रूप से अपनी ड्यूटी निभाते हैं। दिनभर कई बार कर्मियों का कार्यालय से बाहर सड़क किनारे चाय की दुकानों पर समय गुजारना आम बात हो गई है। शनिवार को सुबह पौने बारह बजे कार्यालय में केवल चार कर्मी डाटा एंट्री ऑपरेटर भगवान जी पंडित, गुलाम मुस्तफा अंसारी, कार्यपालक सहायक निशा कुमारी और अनुसेवक लटुरन यादव ही मौजूद मिले। वहीं राजस्व कर्मचारी झुन्नू कुमार 11:46 बजे और प्रधान लिपिक कामाख्या नारायण राय 11:48 बजे हाफते हुए कार्यालय पहुंचे। इसके बाद 12:24 बजे सं...