गंगापार, फरवरी 17 -- प्रयागराज से श्रद्धालुओं के लौटने की वजह से रविवार की रात और सोमवार को दोपहर तक गौहनिया में भीषण जाम लगा हुआ था। गौहनिया चौराहे रीवा राजमार्ग पर सोमवार को दो किमी तक वाहनों की कतार लगी हुई थी। इसके अतिरिक्त बांदा राजमार्ग में भी कई किमी लम्बा जाम लगा हुआ था। मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना के बड़ी संख्या में तीर्थयात्री गौहनिया रूट से प्रयागराज जाते हैं। यही कारण है कि पिछले तीन चार दिनों से गौहनिया चौराहा पूरी तरह से जाम का हब बना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...