मऊ, जुलाई 4 -- मऊ। आषाढ़ माह 12 दिन बीत चुका है, लेकिन किसानों को उनके मन मुताबिक पानी अबतक नहीं मिल पाया है। आसमान में बादल टहल रहे हैं और हल्की-फुल्की बारिश भी हो रही है। लेकिन अभी तक बादल जमकर नहीं बरसे हैं। गुरुवार को दोपहर तक तेज उमस होने के बाद जिले के कई हिस्सों में कहीं हल्की तो तेज बारिश हुई। वहीं, कुछ हिस्से में सुखा ही रहा। दिन में अधिकतम तापमान 35.70 और न्यूनतम 29.00 डिग्री सेल्सियस रहा। गुरुवार को सबुह से ही मौसम में बदलाव होता रहा। कभी तेज धूप निकती तो कभी काले बादलों से ढक जा रहा था। कुछ समय आसमान में ऐसे बादल उमड़-घुमड़ रहें थे कि मानो तेज बारिश होगी। दोपहर तक गर्मी और पसीने से लोगों का हाल बेहाल रहा। हालांकि दोपहर बाद पहले ठंडी हवा और उसके बाद अचानक बारिश शुरू हुई। नगर के साथ ही जिले के विभिन्न हिस्सों में शाम तक हल्की और...