लखीसराय, दिसम्बर 15 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात यह है कि अब दोपहर की धूप भी लोगों को ठंड से राहत नहीं दे पा रही है। सुबह और शाम के साथ-साथ दिन में भी ठंडी हवा चलने से कनकनी बढ़ गई है। मौसम के इस बदले मिजाज का सीधा असर आमजन के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है और सर्दी, खांसी व बुखार के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। सदर अस्पताल सहित निजी क्लीनिकों में इन दिनों मरीजों की भीड़ देखी जा रही है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार प्रतिदिन ओपीडी में आने वाले मरीजों में बड़ी संख्या ऐसे लोगों की है जो सर्दी-खांसी, जुकाम, बुखार और बदन दर्द से पीड़ित हैं। खासकर बच्चे, बुजुर्ग और पहले से बीमार लोग ठंड की चपेट में अधिक आ रहे हैं। ठंडी हवा और तापमान में गिरावट के कारण लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमत...