सिद्धार्थ, अक्टूबर 19 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। अक्टूबर माह का पहला पखवाड़ा बीत चुका है। इसके बाद भी मौसम में उमस का असर बरकरार है। सुबह-शाम गुनगुनी ठंड पड़ रही है, लेकिन दोपहर में हो रही उमस सभी का जीना मुहाल कर रखा है। तेज हवादार पंखे के बगैर राहत नहीं रह मिल रहा है। अधिक ठंड में रहना नुकसान देय साबित हो रहा है। चिकित्सकों ने उमस को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी है। उनका कहना है कि ठंडे पानी के इस्तेमाल व एसी से परहेज करें, नहीं तो दिक्कत बढ़ सकती है। शोहरतगढ़ सीएचसी पर तैनात चिकित्सक डॉ. अर्जुन यादव ने बताया कि अक्टूबर माह का पहला पखवाड़ा बीतने के बाद भी सुबह से दोपहर बाद तक चटकदार धूप निकल रहा है जबकि अल सुबह व रात के वक्त गुनगुनी ठंड पड़नी शुरू हो गई है। यह मौसम में दिखने के साथ-साथ शरीर को अहसास भी हो रहा है। इसके बाद भी लोग सतर्क न...