बगहा, फरवरी 7 -- बेतिया बेतिया कार्यालय । जिले के दोन क्षेत्र में रहने वाले अनुसूचित जनजाति आदिवासी छात्रों को अब जल्द ही हॉस्टल की सुविधा मिलने लगेगी। जहां बच्चे रह कर पढ़ाई कर सकेंगे। उन्हें छात्रावास में खाने-पीने की भी सुविधा मिलेगी। शिक्षा विभाग द्वारा इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत रामनगर के गोबरहिया दोन में छात्रों के लिए हॉस्टल का निर्माण होगा। इस बाबत पत्र जारी करते हुए समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक से छात्रावास के निर्माण के लिए एनओसी के संबंध में पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी महान्याय अभियान ( पीएम जनमन) के तहत जनजातीय विद्यार्थियों के लिए छात्रावास के निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता संबंधित विवरण...