बगहा, दिसम्बर 8 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। वाल्मीकिनगर स्थित मुख्य तिरहुत नहर के छह आरडी से निकले शाखा दोन कैनाल के जीरो आरडी से इनरवा बॉर्डर तक लगभग 94 किलोमीटर नहर के बेड में जमा सिल्ट की सफाई का टेंडर एसीपीएल कंपनी पटना को मिला है। जबकि कंपनी के द्वारा पेटी कांटेक्ट पर दर्जनों संवेदको के द्वारा कार्य को संपादित किया जा रहा है। बेड की सफाई के क्रम में ठेकेदार की हठधर्मिता से वीटीआर के बीचों बीच से निकली दोन नहर के बांध पर उगे पेड़ों पर ग्रहण लगता दिख रहा है। बेड की सफाई के क्रम में बांध पर उगे पेड़ की जड़ से मिट्टी निकाली जा रही है। जिससे नहर में जल प्रवाह शुरू होने के बाद पेड़ नहर में या सड़क पर गिर जाएंगे। जिससे वन संपदा और पर्यावरण की काफी नुकसान पहुंचने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। कार्य स्थल पर विभागीय लापरवाही दिख रही है। ...