अयोध्या, नवम्बर 28 -- अयोध्या, संवाददाता। मण्डलायुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से अक्टूबर में प्राप्त रैंकिंग के आधार पर मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग को फरवरी 2026 में पूरा करने के लिए कहा। जिन जनपदों में कार्य की गति धीमी चल रही है, उन जनपदों के अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश उन्होंने दिये। समीक्षा में विभिन्न विभागों के रैंकिंग की समीक्षा हुई। मण्डलायुक्त ने कहा कि जिन विभागों की रैंकिंग अपेक्षित स्तर से नीचे है, उनके अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर योजनाओं की प्रगति में तेजी लाएं और रैंकिंग में सुधार सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के प्रति नाराजगी जत...