अयोध्या, नवम्बर 25 -- अयोध्या, संवाददाता। मेडिकल कालेज में भर्ती विहिप केन्द्रीय प्रबन्ध समिति के सदस्य पुरुषोत्तम नारायन सिंह का हालचाल लेने के लिए उत्तर प्रदेश के दोनो डिप्टी सीएम एक साथ पहुंचे। कालेज में दोनो डिप्टी सीएम ने उनसे मुलाकात किया। उनके साथ विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा भी मौजूद रहे। पुरुषोत्तम नारायन सिंह को हृदय अटैक के चलते राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया है। मंगलवार को उनका हालचाल लेने के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक एक साथ पहुंचे। कालेज के प्रिसिंपल डा. सत्यजीत वर्मा से दोनों उपमुख्यमंत्री ने उनके उपचार के बारें में जानकारी ली। पुरुषोत्तम नारायन सिंह का इलाज डा. विमलेश वर्मा व डा. पियूष गुप्ता कर रहे है। डा. विमलेश वर्मा ने बताया कि चार दिन से उन्हें हार्ट अटैक की दिक्कत के कारण भर्ती किया गय...