नई दिल्ली, अगस्त 18 -- दिलीप कुमार और मधुबाला स्टारर फिल्म 'मुगल-ए-आजम' हिंदी सिनेमा की पहचान गई जाती है। इस फिल्म को 65 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। 'मुगल-ए-आजम' एक ऐसी फिल्म थी जिसे बनाने और रिलीज करने में डायरेक्टर के आसिफ के 16 साल लग गए थे। लेकिन क्या आप जानते हैं ये फिल्म दूसरी बार बनाई गई। उससे पहले ये फिल्म देश के आजाद होने से पहले 1945 में शूट की जानी शुरू हो चुकी थी। इस फिल्म में दुर्गा खोटे एक ऐसी एक्ट्रेस थीं दोनों फिल्मों का हिस्सा थीं।आसिफ का सपना टूट गया 'मुगल-ए-आजम' के आसिफ का ड्रीम प्रोजेक्ट थी। जब ये फिल्म 1945 में बनाई जा रही थी तो प्रोड्यूसर प्रोड्यूसर सिराज अली हाकिम पैसा लगा रहे थे। लेकिन 1947 में भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद वो पाकिस्तान चले गए और फिल्म बीच में ही रुक गई। इससे मेकर्स को नुकसान हुआ। और के आसिफ का...