भागलपुर, जून 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता विशेष केंद्रीय कारा और शहीज जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा में बंद दो बंदियों की शुक्रवार को बीमारी से मौत हो गई। मौत के बाद दोनों बंदियों के पोस्टमार्टम और बयान को लेकर कागजी प्रक्रिया के लिए मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई। दोनों बंदियों की मौत मामले में न्यायिक जांच के लिए जेल प्रशासन ने कोर्ट को लिखा है। शहीद जुब्बा सहनी में आजीवन कारावास का सजावार बंदी था जयकृष्ण शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा में बंद जिस बंदी की इलाज के दौरान मौत हुई उसका नाम जयकृष्ण चौधरी था। 64 वर्षीय बंदी आजीवन कारावास का सजावार बंदी था। वह बाथ थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर का रहने वाला था। वह गंभीर बीमारी से पीड़ित बताया गया। उसे इलाज के लिए एम्स पटना भी भेजा गया था। वहां से इलाज कराने के बाद उसे वापस लाया गया था। फिर से उसकी...