गढ़वा, फरवरी 12 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। प्रखंड के मझिगांवा गांव में शिव प्राण प्रतिष्ठा सह रूद्र महायज्ञ 21 फरवरी से 27 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। यज्ञ की तैयारी शुरू कर दी गई है। यज्ञशाला निर्माण और साफ-सफाई में हिंदू-मुस्लिम दोनों ही समुदाय के लोग लगे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यज्ञशाला निर्माण में दोनों समुदाय के लोग सहयोग कर रहे हैं। गांव-गांव जाकर चंदा करना लिया जा रहा है। यज्ञ का आयोजन महंत छत्तीसगढ़ पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 जगतगुरु स्वामी ब्रह्म देवाचार्य जी महाराज के नेतृत्व में होगा। महंत के ही सानिध्य में मझिगांवा के ऊपरला टोला में पांच दिनों तक वृंदावन-मथुरा से पधारे कलाकारों के द्वारा रासलीला के अलावा काशी, अयोध्या और बक्सर से पधारे संतों के द्वारा राम कथा और भागवत कथा का आयोजन भी किया गया है। 21 फरवरी का कलश यात्रा निकाली जाएगी।...