हाथरस, जनवरी 14 -- दोनों शिक्षकों के शवों के पहुंचते ही मचा कोहराम -(A) चन्दपा के लखपुरा और सादाबाद में पहुंचे मृतकों के शव मंगलवार को केवल गढ़ी के पास बुलट सवार निजी स्कूलों के शिक्षकों की हुई थी मौत मंगलवार दोपहर को आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर गांव केवलगढ़ी के निकट ट्रक ने बुलट सवार दो निजी शिक्षकों को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। रात में ही पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद लखुपुरा व सादाबाद के मोहल्ला चावण में शव पहुंचा तो कोहराम मच गया। काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। चंदपा के गांव केवल गढ़ी के निकट मंगलवार दोपहर को एक ट्रक ने बुलट सवार दो निजी स्कूलों में तैनात शिक्षक रोहित लवानियां निवासी लखुपुरा व अजीत निवासी सादाबाद कस्बा के मोहल्ला चावण की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों निजी शिक्षकों की मौत हो जाने से परिवारों में कोहराम...