सिमडेगा, जून 26 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। दिल्ली में पहुंचे विधायक भूषण बाड़ा और विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल राव से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जिले के संगठन की स्थिति, जमीनी कार्यकर्ताओं की भूमिका और आगामी राजनीतिक तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। दोनों विधायकों ने झारखंड के आदिवासी समुदायों की जमीनी समस्याओं को भी प्रमुखता से रखा। दोनों जनप्रतिनिधियों ने बताया कि किस तरह आदिवासी इलाकों में शिक्षा, स्वास्थ्य, जल-जंगल-ज़मीन और रोजगार से जुड़ी चुनौतियां आज भी मौजूद हैं। उन्होंने संगठन स्तर पर इन मुद्दों को प्राथमिकता देने और पार्टी नेतृत्व को सीधे फीडबैक देने का भरोसा दिलाया।इधर विधायक भूषण बाड़ा ने कहा पार्टी नेतृत्व के साथ हमारी यह मुलाकात बहुत सकारात्मक रही। हमने...