लखीसराय, अक्टूबर 25 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर लखीसराय जिले में प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा में मतदान कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए परिवहन विभाग की ओर से वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। मतदान कर्मियों और सामग्रियों के सुचारू आवागमन हेतु वाहन डिस्पैच सेंटर का निर्माण दो स्थानों पर किया गया है। लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के लिए गांधी मैदान में तथा सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए स्थानीय स्तर पर डिस्पैच सेंटर बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि ने बताया कि मतदान कार्य में उपयोग किए जाने वाले वाहनों की पर्याप्त संख्या अब लखीसराय में उपलब्ध है। वाहनों की आवाजाही और पार्किंग को व्यवस...