प्रयागराज, जून 4 -- प्रयागराज से गोरखपुर जाने और वहां से आने वाली वंदेभारत पर पथराव करने वाले अलग-अलग आरोपी निकले। जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने इस प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दो युवकों को जीआरपी ने बुधवार को जेल भेज दिया। तीसरे आरोपी को आरपीएफ गुरुवार को कोर्ट में पेश करेगी। एसपी जीआरपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि मंगलवार को प्रयागराज से गोरखपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (22550) पर कुंडा से आगे बढ़ते ही किसी ने पथराव किया था। उस वक्त वहां पर पेट्रोलिंग कर रहे जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने हमलावार को देख लिया। एक संदिग्ध युवक उसी वक्त पकड़ लिया गया। पूछताछ के बाद उसके साथी को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी उन्नाव के अचलगंज सुवासी निवासी 33 वर्षीय सज्जाम अली और 28 वर्षीय चांद अली के खिलाफ ट्रेन अनुरक्षण ...