धनबाद, मई 13 -- बरवाअड्डा, प्रतिनिधि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पतिकडीह में सोना-चांदी व्यवसायी सहदेव सोनार के फर्द बयान पर पकड़े गए अपराधी नावाडीह (बोकारो) निवासी कारू महतो व अन्य दो अपराधियों के खिलाफ लूटपाट व आर्म्स एक्ट के तहत बरवाअड्डा थाना मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मौके से फरार दोनों बदमाशों की पहचान कर ली है। उनकी तलाश में बरवाअड्डा पुलिस की टीम बोकारो गई है। रविवार की रात बिराजपुर स्थित दुकान बंद कर वापस अपने घर कदैंया जा रहे सहदेव से बाइक सवार तीन अपराधियों ने पतिकडीह के समीप लूटपाट का प्रयास किया गया था। भागने के दौरान ग्रामीणों ने लुटेरों के साथी बोकारो नावाडीह के कारू महतो को दबोच लिया। सहदेव सोनार ने पुलिस को दिए फर्द बयान में बताया कि अपराधियों ने उनकी बाइक के आगे बाइक रोक दी, जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए...