पूर्णिया, जुलाई 12 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। करीब 26 दिनों से लापता सौठा पंचायत के दो किशोरों के सकुशल लौट आने से गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। बारह वर्षीय अभिषेक कुमार एवं तेरह वर्षीय श्याम कुमार दोनों चचेरे भाई 14 जून की सुबह से रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे। उनके परिजन पवन कुमार महतो ने कसबा थाना में इसकी सूचना दी थी। जिस पर थाना कांड संख्या 162/25 के तहत मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने जांच शुरू की। हालांकि पुलिस को बच्चों का कोई सुराग नहीं मिल सका। इस बीच 10 जुलाई को स्थानीय लोगों के माध्यम से पता चला कि दोनों बच्चे अररिया जिला के जोगबनी में देखे गए हैं। वहां से वार्ड संख्या07 निवासी शंकर सोनी द्वारा बच्चों को जलालगढ़ काली मंदिर के पास लाकर परिजनों को सौंपा गया। इस दौरान थाना पुलिस को भी सूचना दी गई। शंकर सोनी ने बताया कि उनके भती...