अमरोहा, जून 5 -- अमरोहा। कचहरी में वकीलों के दो गुटों में चल रहे झगड़े के बीच बार एसोसिएशन ने कड़ा रुख अपनाया है। बार अध्यक्ष सलीम अहमद खां ने विवाद के तूल पकड़ने पर कचहरी के बिगड़ते माहौल को देखते हुए दोनों महिला वकीलों को बार से निष्कासित कर दिया है। इसके अलावा बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को पत्र भेजते हुए पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए दोनों की सदस्यता खत्म करने की सिफारिश की है। सोमवार दोपहर कचहरी परिसर में वकीलों के दो गुटों के बीच मारपीट की घटना सामने आई थी। इसके बाद इशरत जहां उर्फ इशू ने देहात थाने में वकीलों के खिलाफ तहरीर थी। इशरत जहां उर्फ इशू का कहना था कि बीते दिनों उन्होंने अपनी इच्छा से साथ में प्रैक्टिस करने वाले शुभम कुमार एडवोकेट के साथ धर्म बदलकर प्रेम विवाह किया था, इसके चलते उनसे रंजिश रखने वाले आरोपियों ने चैंबर में घु...