खगडि़या, नवम्बर 26 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के बिठला गांव में जहां दूसरे भाई सौरभ ठाकुर शादी में बारात से लौटने के दौरान सड़क दुर्घटना में नौ बारातियों की जान चली गई थी। वही मंगलवार को को उसके छोटे भाई पीयूष ठाकुर की शादी में मामा के पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह घटना खगड़िया से सामान खरीदकर बाइक से लौटने के दौरान जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के रोहरी गांव स्थित एनएच 31 पर गत मंगलवार को बस से टक्कर में बाइक सवार भतीजे की मौत हो गई। मृतक जिलें के पसराहा थाना क्षेत्र के डोयठा खरौआ गांव निवासी उमेश ठाकुर का 25 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार बताया जा रहा है। वहीं घायल महिला बिठला गांव निवासी पीयूष की फुआ रंजू देवी बतायी जा रही है। अगर इस घटना पर चर्चा की जाय तो गत 18 मार्च 2024 की अहले सुबह करीब तीन बजे बारात से लौटने के दौ...