फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 17 -- कायमगंज, संवाददाता रायपुर खास में रविवार रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। दोनों भाइयों का एक साथ अंतिम संस्कार हुआ। परिजनों की चीखपुकार से हर आंख नम हो गई। मोहल्ला गनाई निवासी 28 वर्षीय अतुल और उसके चचेरे भाई नितेश की लखनपुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर मौत हो गई थी । पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया। मृतक अतुल की मां शांति देवी, पत्नी सपना, और भाई संदीप व दीपक का रो-रोकर बुरा हाल है। भाई की मौत की जानकारी पर ससुराल से मायके आई बहन कामिनी और अल्पना बिलख पड़ी। दोनों का रो रो कर बुरा हाल था। अतुल की शादी दो साल पहले ही हुई थी। पति की मौत पर पत्नी बेसुध हुई जा रही थी। दूसरी ओर नितेश...