बिजनौर, अगस्त 29 -- मूसलाधार बारिश से हमेशा की तरह शुक्रवार को फिर से शहर के बुखारा सबस्टेशन और आवास विकास दोनों बिजलीघरों में पानी भर गया। जिससे पूरे शहर की बिजली ठप हो गई। एसडीओ ओंकार शर्मा के अनुसार आवास विकास व बुखारा दोनों बिजलीघरों से भरा पानी निकालने के लिए पम्पिंग सेट मंगवाने पड़े। शुक्रवार की सुबह आई मूसलाधार बारिश से जहां सड़कें जलमग्न हो गई, वहीं बुखारा और आवास विकास सबस्टेशनों में पानी भर गया। बिजलीकर्मियों को तत्काल सप्लाई काटनी पड़ी। बिजलीकर्मी सारा काम छोड़ भीतर भरा पानी निकालने में जुट गए। बाल्टियों से भरकर पानी निकालने से काम नहीं चला। बुखारा बिजलीघर से भी पंप से पानी बाहर निकाला गया तो वहीं आवास विकास में तो पानी निकालने के लिए टैंकर मंगाना पड़ा। दोनों ही बिजलीघरों में भरे पानी को निकालने के लिए घंटों की मशक्कत चली। इसके बाद ...