संतकबीरनगर, अक्टूबर 13 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिला प्रशासन की मुश्तैदी से रविवार को पीसीएस की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। दोनों पालियों की परीक्षा में 5668 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 5660 परीक्षार्थी हुए सम्मिलित हुए। परीक्षा सकुशल कराने के लिए अधिकारी दिन भर परीक्षा केंद्रों की निगरानी करते रहे। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक केद्रों पर पहुंचकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते रहे। पुलिस की सतर्कता के कारण नकलविहीन परीक्षा आयोजित हुई। मजिस्ट्रेट सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा केद्रों का हाल जानते रहे। अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, बैठने की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया गया। जिले में पीसीएस परीक्षा के लिए कुल 14 केंद्र बने थे। ...