धनबाद, जून 1 -- सिजुआ। ईस्ट बसूरिया ओपी क्षेत्र के मोहलीडीह बस्ती में शुक्रवार की दोपहर नमाज अता करने के उपरांत दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट के मामले में दोनों ओर से कई नामजद लोगों पर हुई एफआईआर दर्ज। जिसमें अकील अख्तर उर्फ रिजवान के शिकायत पर इसलाफ़, निश्वद्दीन, हनीश, सोनम, तैयब, सलाम, सज्जाद, नेरूद्दीन, गयासुद्दीन, वाशिम, सोएब, वाहिद, अल्फाक आदि अन्य व दूसरी ओर इस्लामुद्दीन के शिकायत पर अकील अख्तर उर्फ रिजवान, हमाद, अजहर, जुनैद, मंजर, असफाक, कौसर, गुरफन, साहिल, तौफीक, आकिब, मुजाहिद, अनिक, जुम्मन आदि पर एफआईआर दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि शुक्रवार को जुमे नमाज के दौरान दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गयी थी। नोकझोंक होते होते मामला मारपीट में तब्दील हो गयी। घटना को देखते हुए बीच बचाव करने गये बस्ती के भी कुछ लोगों को हल्की चोटे आयी ...