गोंडा, अगस्त 11 -- परसपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव में गत दिवस की देर रात घर से खेत में शौच के लिए गई तेरह वर्षीय किशोरी के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ करते हुए उसके वस्त्र फाड़ दिए। किशोरी की ओर से पुलिस ने विक्रम मिश्रा पुत्र शिवनाथ के विरुद्ध केस दर्ज किया है। इसी प्रकरण में दूसरे पक्ष की एक महिला ने आठ अगस्त को गांव के गोलू पाठक पर मंदिर जाते समय उसकी बेटी का पीछा किए जाने का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया जो भी हो दोनों पक्षों के तहरीर पर केस दर्ज दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...