पीलीभीत, अगस्त 19 -- पीलीभीत। ग्राम भैरो कलां में भाजपा नेता और दूसरे पक्ष के बीच हुई मारपीट के मामले में माधोटांडा पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रास रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मारपीट में घायल भाजपा नेता समेत सभी का मेडीकल कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनाक्रम के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक पक्ष के थाना माधोटांडा क्षेत्र के ग्राम भैरोखुर्द निवासी धर्मेंद्र सिंह पुत्र गयादीन ने थाना माधोटांडा में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसने 29 जुलाई को थाना माधोटांडा में मारपीट संबंधी एक मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी पक्ष लगातार मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे। मुकदमा वापस न लेने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। 17 अगस्त को शाम सात बजे वह अपने छोटे भाई रमेश और साथी विश्वप्रताप के...