पीलीभीत, सितम्बर 24 -- जहानाबाद। जहानाबाद में दो वीडियो वायरल होने के बाद हुए सांप्रदायिक तनाव को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रास रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मंगलवार को कस्बे में पूरी तरह से शांति रही। हालांकि पुलिस पूरे दिन अलर्ट मोड में रही। कस्बे में पुलिस गश्त करती रही। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सोमवार को जहानाबाद कस्बे के रहने वाले एक युवक ने दूसरे समुदाय के खिलाफ धार्मिक टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल कर दी थी। इस पर दूसरे समुदाय के युवकों ने घेरकर उसकी पिटाई कर दी थी। जिसकी शिकायत युवक के परिजनों द्वारा थाना जहानाबाद पुलिस से की गई थी। थाना में तहरीर देने की सूचना मिलते ही समुदाय विशेष के लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर थाने में पहुंचकर प्रदर्शन किया था। इसके बा...