कन्नौज, मार्च 20 -- छिबरामऊ, संवाददाता। बच्चे के अन्नप्राशन कार्यक्रम में शामिल होने गए दो दोस्तों की फर्रुखाबाद जनपद के नीव करोरी के पास सडक़ हादसे में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव जब गांव पहुंचे, तो परिजनों में कोहराम मच गया। विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के सेमलपुर गांव निवासी भुवनेश पुत्र रामसिंह गांव निवासी अपने दोस्त गोविंद के बेटे आर्यन के अन्नप्राशन संस्कार के लिए फर्रुखाबाद जनपद के नीव करोरी परिवार के साथ गए थे। उनके साथ विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के खबरिया गांव निवासी दोस्त अर्जुन पुत्र नंदराम भी अपने परिवार के साथ गया था। वहां पीने का पानी लेने भुवनेश और अर्जुन सडक़ पार कर रहे थे, तभी सडक़ हादसे में दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसमें अर्जुन की कुछ देर बाद मौत हो गई, जबकि भुवनेश को इलाज के लिए सैफई ले जाया जा रहा था।...