मॉस्को, मई 7 -- भारत ने पहलगाम में पिछले महीने हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है। पाकिस्तान और पीओके में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को मिसाइल के जरिए निशाना बनाया गया। इसमें जैश प्रमुख मसूद अजहर की पत्नी समेत परिवार के 10 लोग भी मारे गए हैं। भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दिए गए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब पर दुनियाभर की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। रूस ने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है। एयर स्ट्राइक के बाद रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य टकराव को लेकर बेहद चिंतित है और उसने दोनों देशों से संयम बरतने का आह्वान किया है। रूसी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर प्रकाशित एक बयान में उसने यह भी कहा कि वह आतंकवाद के सभी रूपों की निंदा करता है। इससे पहले, भारत ने ...