लखीमपुरखीरी, जनवरी 5 -- पलिया कला। रविवार को सशस्त्र सीमा बल 49 वी वाहिनी के कमांडेंट शेर सिंह चौधरी के निर्देशन पर शारदापुरी सशस्त्र सीमा बल के अन्य जवान तथा नेपाल की 35वीं वाहिनी एपीएफ बिलोरी के ईश्वरी दत्त भट्ट, डीएसपी व अन्य जवान के साथ सीमा स्तंभ संख्या 776 के पास एक सीमा समन्वय बैठक तथा संयुक्त गश्त की गई। इस दौरान सीमा पर होने वाले अपराध को रोकने सीमा पर होने वाले अतिक्रमण को दूर करने तथा नशीले पदार्थ के तस्करी पर रोक लगाने से संबंधित सूचनाओं को आदान प्रदान करने पर सौहार्द पूर्ण वातावरण के साथ सहमति व्यक्त की गई ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...