लखीसराय, नवम्बर 17 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किऊल क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर से आवागमन बाधित होने के बीच जुगाड़ पुलिया का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। ग्रामीण कार्य विभाग के नेतृत्व में नगर परिषद, किऊल दुर्गा पूजा समिति और चानन के स्थानीय लोग मिलकर इस अस्थायी पुलिया को तैयार कराने में जुटे हुए हैं। तेज गति से हो रहे निर्माण कार्य को देखते हुए अनुमान है कि आगामी सोमवार तक इसे बाइक चालकों के लिए खोल दिया जाएगा, जिससे आवागमन में हो रही दिक्कतें काफी हद तक कम हो जाएंगी। डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा निरीक्षण किए गए इस स्थान को क्षेत्र का लाइफ लाइन पॉइंट माना जाता है। अधिकारियों का कहना है कि जुगाड़ पुलिया तैयार होने के बाद लगभग एक लाख से अधिक लोगों को राहत मिलेगी। यह मार्ग चानन क्षेत्र के लोगों के अलावा किउल स्टेशन आने-जाने वालों के लि...