कुशीनगर, सितम्बर 8 -- कुशीनगर। सोहसा मठिया बाजार से नरकटिया बाजार जाने वाली पिच सड़क के दोनों तरफ झाड़ियों से घिरे होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कई जगह झाड़ियों के ओझल होने से वाहनों के साइड लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग से रोजाना दर्जनों गांवों के ग्रामीण और स्कूली छात्रों का विद्यालय पर आना जाना है। झाड़ियों के घिरे होने से वाहन चालको को साइड लेने में काफी असुविधा होती है। इसको लेकर ग्रामीण जितेंद्र सिंह, विपिन पटेल, शशिकांत ओझा, सिंहासन पांडेय, दिग्विजय शर्मा आदि का कहना है कि सड़क के दोनों तरफ झाड़ियों के घिर जाने से दुर्घटना का भय बना रहता है। उन्होंने सड़क के दोनों तरफ उगी झाड़ियों की साफ कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...