मुजफ्फरपुर, अप्रैल 8 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। दाखिल-खारिज अपील वाद के निष्पादन में शिथिलता बरतने पर डीसीएलआर पूर्वी और पश्चिमी से स्पष्टीकरण पूछा गया है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने तीन दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है। अन्यथा विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने को लेकर प्रपत्र क गठित करने की चेतावनी दी है। उन्होंने लंबित वादों का अविलंब निष्पादन करते हुए रिपोर्ट करने को कहा है। बताया गया है कि पूर्वी अनुमंडल में करीब 90 प्रतिशत वाद निष्पादन के अभाव में लंबित हैं। मार्च में मात्र 84 मामलों का निष्पादन किया गया। डीएम ने कहा कि यह अत्यंत खेदजनक है। पूर्व में भी कई बार त्वरित गति से और प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने को लेकर लगातार निर्देशित किया गया था। उस समय में शिथिलता बरतने पर स्पष्टीकरण पूछा गया था। इसके बाद भी कार्यशैली में सु...