नई दिल्ली, जून 6 -- कटरा से कश्मीर के लिए जाने वाली वंदे भारत ट्रेनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी रेलवे सुरक्षा बल के कमांडो को दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में कटरा और श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई। यह कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र के बीच पहली सीधी रेल सेवा है, जो उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल खंड पर माता वैष्णव देवी मंदिर के आधार स्थल कटरा तक चलेगी। सीनियर अधिकारी ने बताया, 'रेलवे सुरक्षा के लिए आरपीएफ के कमांडो को कटरा और कश्मीर के बीच यूएसबीआरएल (उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक) पर वंदे भारत ट्रेन में तैनात किया गया है।' यह भी पढ़ें- 'मैं भारत के नागरिक के रूप में पैदा हुआ, न कि अछूत', CJI गवई ने ऐसा क्यों कहा यह भी पढ़ें- चीन-पाक की पनडुब्बियों का विनाशक, नौसेना में शामिल होगा युद...