शाहगंज (जौनपुर), नवम्बर 8 -- यूपी के जौनपुर में प्रेम-प्रसंग को लेकर एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां एक महिला का उसके प्रेमी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। महिला के पति को जब इसकी जानकारी हुई तो पत्नी पर गुस्सा करने के बजाए उसे खुश रहने का अशीर्वाद दे दिया। पति ने खुद ही उसके प्रेमी को पत्नी का हाथ सौंप दिया और कहा, दोनों जाएं और खुश रहें, मुझे मेरी जिंदगी जीने दें। कोतवाली क्षेत्र में ताखा पश्चिम शिवपुर गांव निवासी ज्ञानचंद्र गौतम की शादी क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव निवासी रवीना गौतम से जून 2021 में हुई थी। शादी के बाद बाद सब कुछ ठीक रहा। दो साल बाद रवीना का संपर्क उसी के गांव निवासी प्रदीप कुमार से हुआ। फोन से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं। रवीना को अपने प्रेमी से मोबाइल से बातचीत करने के दौरान परिवार वालों ने पकड़ लिया। उसे समझाया गया...