मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नये बने हाजीपुर बाइपास पर वाहनों को दौड़ाने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। दोनों छोर पर चौराहा बनने के बाद ही बाइपास चालू होगा। एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक दोनों छोर पर सुरक्षित आवागमन के लिए चौराहे का निर्माण जरूरी है। इसी कारण से बाइपास को आम जनता के लिए खोलने की तारीख अभी तय नहीं किया जा सकी है। हालांकि, तारीख तय करने को लेकर एनएचएआई के अधिकारियों ने इस महीने की 12 तारीख को पटना में बैठक की थी। लेकिन तकनीकी अधिकारियों की चौराहे बनाने की सलाह के बाद इसे कुछ समय के लिए टाल दिया गया। एनएचएआई के इस प्रोजेक्ट से जुड़े तकनीकी सलाहकार अजय सिन्हा ने बताया कि वर्तमान स्थिति में बाइपास को सामान्य यातायात के लिए खोलने पर दोनों छोर पर दुर्घटना की संख्या में वृद्धि की आशंका है। इस कारण पहल...