नई दिल्ली, अगस्त 31 -- विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं। दोनों अब सिर्फ भारत के लिए वनडे खेलेंगे। विराट और रोहित 2027 में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं, अभी कुछ कंफर्म नहीं है। वहीं, भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने विराट और रोहित के वर्ल्ड कप प्लान पर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि ऐसा होगा या नहीं, यह दोनों के नियमित रूप से खेलने और फिट रहने पर निर्भर करेगा। हालांकि, इरफान ने साथ ही कहा कि दोनों खिलाड़ियों पर दबाव होगा। इरफान ने रेवस्पोर्ट्ज से कहा, "इन प्रोफेशनल क्रिकेटरों की बात करें, जिनका फिलहाल सिर्फ क्रिकेट खेलने पर ध्यान केंद्रित है तो उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती नियमित रूप से खेलना और फिट रहना होगा। विराट सिर्फ आईपीएल खेलेंगे और फिर जब भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट होगा...