गढ़वा, जुलाई 9 -- हरिहरपुर, प्रतिनिधि। ओपी क्षेत्र के मझिगांवा गांव में बनी दो नई सड़कों का घटिया निर्माण के कारण कई जगह सड़क धंसने व टूटने की खबर हिंदुस्तान अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद विभाग और ठेकेदार ने पुनः खराब सड़क को तोड़ कर मरम्मती शुरू कर दिया है। 24 जून के अंक में पहली बरसात में ही धंसने लगी सड़क और 28 जून के अंक में सवल्डी-बत्तो सड़क धंसी, कई जगह दरारें शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग और संवेदक हरकत में आए। उसके बाद उक्त सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दियागया। गौरतलब हो कि मझिगांवा गांव में आजादनगर से मुशहरवा डेरा होते हुए मझिगांवा बस स्टैंड तक 3.8 किमी सड़क 4.49 करोड़ की लागत से सड़क बन ही है। वहीं दूसरी सवल्डी मेन रोड से बत्तो मेन रोड तक 2.7 किमी 3.28 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण हो र...