लातेहार, मई 31 -- बारियातू, प्रतिनिधि। जेएसएलपीएस ने प्रखंड के अंतर्गत संचालित दोनों क्लस्टरों में एक विशेष अभियान चलाया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य जेएसएलपीएस आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स की जानकारी साझा करना एवं इन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से आजीविका मिशन की गतिविधियों को अधिक से अधिक लोगों तक लाभ पहुंचाना है। जेएसएलपीएस बीपीएम मुजीबुल आफरीन ने ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत सामुदायिक संस्थाओं, जैसे कि ग्राम संगठन (वीओ), क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) और स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के सदस्यों को जेएसएलपीएस के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से जोड़ना है। अभियान के तहत प्रतिभागियों को डिजिटल साक्षरता प्रदान करते हुए बताया गया कि वे किस प्रकार सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी उपलब्धियों, नवाचारों और प्रेरणादायी कहानियों को साझा कर सकते हैं। प्रमुख सोशल म...