कौशाम्बी, जुलाई 1 -- मंझनपुर, संवाददाता। गोरेलाल व गुड़िया देवी के शव का सोमवार की शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद गुड़िया देवी के शव का पल्हाना घाट में और गोरेलाल के शव का ससुरखदेरी नदी किनारे अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान दोनों के परिजन मौजूद रहे। शवों का अंतिम संस्कार होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। चरवा के गौहानी गांव में शनिवार को पटना तालाब के समीप गोरेलाल व गुड़िया देवी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हत्या करने के बाद हत्यारों ने शवों को तालाब में फेंक दिया था। शवों के ऊपर मिट्टी डालने के बाद हत्यारे भागे थे। रविवार की दोपहर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव गांव पहुंचे। गुड़िया देवी के शव का परिजनों ने पल्हाना घाट में अंतिम संस्कार किया। इस मौके...