लखीमपुरखीरी, सितम्बर 24 -- तिकुनिया थाना क्षेत्र में चार वर्ष पूर्व हुए हिंसा कांड में दर्ज कराये गये दोनों मुकदमों में अभियोजन 24-24 गवाह पेश कर चुका है। दोनों मुकदमो की सुनवाई कर रहे एडीजे देवेन्द्र नाथ सिंह ने पूर्व मंत्री पुत्र समेत 14 के खिलाफ दर्ज कराये गए मुकदमे में सुनवाई के लिए 15 अक्तूबर और क्रॉस केस में सुनवाई के लिए 27 अक्तूबर की तारीख नियत की है। जिला शासकीय अधिवक्ता अरविन्द त्रिपाठी ने बताया कि तिकुनिया थाना क्षेत्र में चार वर्ष पूर्व तीन अक्टूबर 2021 को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोग मारे गये थे। इस हिंसा काण्ड में दो मुकदमे दर्ज कराये गये थे। एक मुकदमें में पूर्वमंत्री पुत्र आशीष मिश्र समेत चौदह आरोपी हैं। जबकि क्रॉस केस में चार आरोपी हैं। दोनों मुकदमों की सुनवाई अब एडीजे देवेन्द्र नाथ सिंह की कोर्ट में चल रही है। द...