उन्नाव, नवम्बर 18 -- उन्नाव। पीडी नगर विद्युत उपकेंद्र कार्यालय पर क्यूआर कोड के जरिये डील के वीडियो की जांच पूरी हो गई है। दो सदस्यीय टीम ने रिपोर्ट मुख्य अभियंता को सौंपी है। जाँच कमेटी के सदस्य एक्सईएन द्वितीय ने बताया कि वीडियो के आधार पर हुई तीन बिंदुओं की जांच में प्रथम दृष्ट्या सम्बंधित कर्मचारी दोषी मिले है। बीते सोमवार को सोशल मीडिया पर बिजली निगम के पीडीनगर कार्यालय का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें संविदा कर्मी प्रभात साहू सोलर पैनल लगाने की अनुमति देने के लिए एक फाइल का एक हजार रुपये क्यूआर कोड के जरिए खाते में लेते दिखे। पैसे देने वाले ने जब लोड बढ़वाने की बात कही तो प्रभात ने महिला लिपिक शांति रावत के पास भेज दिया। लिपिक शांति को प्रति कनेक्शन लोड बढ़वाने के लिए पांच सौ रुपये प्रति फाइल की मांग देखते देखा गया। वायरल वीडियो का...