मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सीवेरज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) में साफ होने वाले पानी से खेतों की सिंचाई होगी। इसको लेकर शहर से सटे मुशहरी और दिघरा इलाके में निर्माणाधीन एसटीपी का काम दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। दोनों प्लांट में रोज 2.5 करोड़ लीटर गंदा पानी साफ करने की क्षमता होगी। मुशहरी के रोहुआ इलाके में कृषि फॉर्म की जमीन पर बन रहे एसटीपी की क्षमता 22.5 एमएलडी है। वहीं, दिघरा प्लांट की क्षमता 2.5 एमएलडी है। दोनों का निर्माण बुडको करा रहा है। बुडको के परियोजना निदेशक के मुताबिक शहरी क्षेत्र के नालों के गंदे पानी की सफाई एसटीपी में होगी। फिर साफ पानी का इस्तेमाल सिंचाई में किया जाएगा। दरअसल, पूर्व में रोहुआ व आसपास के लोगों ने 105 हेक्टेयर में फैले मनिका मन में एसटीपी का पानी बहाने का विरोध किया था। इसके बाद तय हुआ था ...