अल्मोड़ा, जून 28 -- जिला अस्पताल के दोनों ईएनटी सर्जन शनिवार को अवकाश पर चले गए। अस्पताल में ईएनटी सर्जन के नहीं होने से मरीजों को बैरंग होकर लौटना पड़ा। मजबूरन मरीजों ने निजी व बेस अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ी। जिला अस्पताल में दो ईएनटी सर्जन की तैनाती है, लेकिन शनिवार को दोनों ईएनटी सर्जनों को किन्हीं कारणों से अवकाश पर जाना पड़ा। इससे जिला अस्पताल ईएनटी सर्जन के विहीन हो गया। मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अस्पताल में हर दिन 50 से अधिक कान-नाक-गले से संबंधित मरीज पहुंचते हैं। शनिवार को भी काफी संख्या में मरीज इलाज को पहुंचे, लेकिन ईएनटी सर्जन के नहीं होने से उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। अस्पताल के अनुसार, सोमवार को दोनों सर्जन अवकाश से लौटेंगे। वहीं, जिला अस्पताल के एकमात्र जनरल फिजिशियन भी बीते दिनों अवकाश पर चल रहे थे। इस ...