पटना, अगस्त 16 -- नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों से कूड़ा संग्रह हो रहा है, लेकिन शत-प्रतिशत घरों से कचरा संग्रह नहीं हो पा रहा है। इसके कारण कई मोहल्लों में कचरा आसपास के खाली प्लॉट या गलियों में लोगों द्वारा फेंक दिया जाता है। कई मोहल्लों से डोर टू डोर कचरा वाहन नहीं जाने की भी श्किायत रहती है। नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने दोनों अपर नगर आयुक्तों को जिम्मेवारी सौंपते हुए निर्देश दिया है कि शत प्रतिशत घरों से कूड़ा संग्रह सुनिश्चित कराएं। ठोस कचरा प्रबंधन के मामले में नगर निगम वर्तमान में करीब 86 फीसदी घरों से कूड़ा संग्रह करने का लक्ष्य प्राप्त कर चुका है। लेकिन, अभी भी करीब 14 फीसदी घरों का कूड़ा संग्रह नहीं हो पा रहा है। इसके कारण कई वार्डों में कचरा प्रबंधन को लेकर पेरशानी है। संकरी गलियों और न्यू बाइपास के दक्षिण के इलाकों में कूड़ा ...