गोपालगंज, जुलाई 26 -- कुचायकोट। एक संवाददाता कुचायकोट प्रखंड के दोना बाबा मंदिर से शुक्रवार को कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना हुआ। जत्थे में तीन दर्जन से अधिक श्रद्धालु शामिल रहे। श्रद्धालुओं ने दोना बाबा मंदिर में वैदिक मंत्रों के बीच पूजा-अर्चना की। पुजारी ने उन्हें संकल्प दिलाया। इसके बाद "हर-हर महादेव" और "बोल बम" के जयकारों के साथ यात्रा शुरू हुई। कांवरियों ने बेलबनवा हनुमान मंदिर और थावे दुर्गा मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद सभी सुल्तानगंज के लिए रवाना हो गए। वहां से गंगाजल लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचेंगे। यात्रा संयोजक गुंजन शाही ने बताया कि श्रद्धालु हर साल नंगे पांव यात्रा करते हैं। बाबा को जल अर्पित करने के बाद लौटते हैं। जत्थे में अखिलेश शाही, संतोष पाठक, मिंकु शाही, रोहन, निकेत, रजनीश पाठक, हरेंद्र शाही, आदित्य आदि श...