बहराइच, मई 7 -- बहराइच। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी भूमिका चावला ने बताया कि परम्परागत स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2025-26 में 10-10 मोटराईज्ड दोना पत्तल मेकिंग मशीन व पॉपकार्न मेकिंग मशीन का निःशुल्क वितरण कराया जाना है। पिछड़ी जाति भुर्जी समुदाय के लोगों को मेकिंग मशीन का वितरण किया जाएगा। बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु इच्छुक व्यक्ति वे अपना आवेदन कार्यालय के वेवसाइट यूपीकेवीआईबी डाट जीओवी डाट इन पर पर ऑनलाइन/ऑफलाइन कर निम्न प्रपत्र 01 फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, राशन कार्ड, पास बुक के साथ आनलाइन/ऑफलाइन आवेदन पत्र पूर्ण कर 15 मई तक किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय में जमा कर सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...